2020 गणतंत्र दिवस परेडः इस बार BSF के मार्चिंग दस्ते OUT, केवल ऊंट दल और सवार बैंड शामिल, बीएसएफ ने विरोध जताया

By भाषा | Updated: October 14, 2019 18:50 IST2019-10-14T18:50:59+5:302019-10-14T18:50:59+5:30

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से इस महीने जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बल सीमा पुलिस और दिल्ली पुलिस ही गणतंत्र दिवस परेड - 2020 में हिस्सा लेंगे।

2020 Republic Day Parade: This time BSF's marching squad OUT, only camel teams and riders band included, BSF protests | 2020 गणतंत्र दिवस परेडः इस बार BSF के मार्चिंग दस्ते OUT, केवल ऊंट दल और सवार बैंड शामिल, बीएसएफ ने विरोध जताया

बल में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस वर्ष जनवरी में हुए परेड में बीएसएफ के मार्चिंग दस्ते को समय नहीं दिया गया।

Highlightsबीएसएफ से कहा गया है कि वह केवल अपने ऊंट दल और ऊंट सवार बैंड टीम को 26 जनवरी को होने वाले परेड में भेजे।बीएसएफ ने इस मुद्दे को गृह मंत्रालय के समक्ष उठाया है। इस पर विचार किया जा रहा है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगती सीमा की रक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अगले वर्ष जनवरी में राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के मार्चिंग दल में शामिल नहीं किए जाने का विरोध किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से इस महीने जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बल सीमा पुलिस और दिल्ली पुलिस ही गणतंत्र दिवस परेड - 2020 में हिस्सा लेंगे।

बीएसएफ से कहा गया है कि वह केवल अपने ऊंट दल और ऊंट सवार बैंड टीम को 26 जनवरी को होने वाले परेड में भेजे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘बीएसएफ ने इस मुद्दे को गृह मंत्रालय के समक्ष उठाया है। इस पर विचार किया जा रहा है।’’

बल में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस वर्ष जनवरी में हुए परेड में बीएसएफ के मार्चिंग दस्ते को समय नहीं दिया गया और सीमा सुरक्षा बल के प्रतिनिधित्व के बावजूद इसके दस्ते को शामिल नहीं किया गया। 

Web Title: 2020 Republic Day Parade: This time BSF's marching squad OUT, only camel teams and riders band included, BSF protests

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे