लाइव न्यूज़ :

यूपी के सोनभद्र में लगेंगे 800 मेगावाट के 2 पावर प्लांट, Power Plant लगाने वाले सीएम की लिस्ट में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 11, 2023 20:04 IST

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि अप्रैल 2023 केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्ययन रिपोर्ट के आधार पर इस परियोजना की लागत 11.25 करोड़ प्रति मेगावाट को बहुत अधिक बताया गया था। तब कहा गया था कि यह परियोजना 8.34 करोड़ प्रति मेगा वाट के ऊपर अनुमोदित किया जाना पुनर्विचार करने योग्य है।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी के सोनभद्र में 800 मेगावाट के 2 पावर प्लांट लगने वाले हैं। ऐसे में सीएम योगी भी पावर प्लांट लगाने वाले सीएम के लिस्ट में शामिल हो गए हैं।इस पावर प्लांट पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने सवाल भी खड़े किए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सत्ता पर काबिज होने के छह साल बाद योगी सरकार ने बिजली उत्पादन में इजाफा करने के लिए मंगलवार को दो पावर प्लांट लगाने का फैसला किया है। 800 मेगावाट बिजली उत्पादन करने की क्षमता वाले यह पावर प्लांट यूपी के सोनभद्र जिले में ओबरा डी के नाम से स्थापित किए जाएंगे। 

सूबे की सरकार यह पावर प्लांट एनटीपीसी के सहयोग से स्थापित करेगी। पावर प्लांट की स्थापना में यूपी सरकार और एनटीपीसी की 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी।

पावर प्लांट की लागत पर उठे सवाल

मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है। सरकार के इस फैसले पर पुनर्विचार किए जाने की मांग भी होने लग गई है। कहा जा रहा है कि उक्त पावर प्लांट की लागत 11.25 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट तय की गई है जो बहुत अधिक है।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कैबिनेट बैठक में लिए इस महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी दी है। ऊर्जा मंत्री के अनुसार, 800-800 मेगावाट क्षमता के लगाए जाने वाले दो प्लांट में पहला पावर प्लांट 50 महीने में और दूसरा पावर प्लांट 56 महीने में बनकर तैयार होगा।

इस पावर प्लांट की क्या है खूबी

इन दोनों पावर प्लांट की स्थापना में कुल 17985 करोड़ रुपए की लागत आएगी और यह राज्य की पहली अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिट होगी। इस पावर प्लांट में कोयले का उपयोग कम होगा। सोनभद्र में जहां यह पावर प्लांट लगाए जाएँगे वहाँ कोल माइंस एनसीएल है, जहां से दोनों पावर प्लांट को कोयला मिलेगा।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वर्तमान में सूबे की सरकार 5.50 रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीद रही है, जबकि इस पावर प्लांट से प्रदेश सरकार 4.79 रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीद पाएगी। यानि राज्य के लोगों को एक रुपए प्रति यूनिट सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी।

राज्य में पावर प्लांट लगाने वाले सीएम बने योगी आदित्यनाथ

ऊर्जा मंत्री के अनुसार यूपी में अभी थर्मल सेक्टर में अभी बिजली उत्पादन की क्षमता 7 हजार मेगावाट है। जो पावर प्लांट लगने जा रहे है वह राज्य को 1600 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराएंगे। पावर प्लांट के चालू होने पर यूपी देश का एनर्जी का हब बन सकता है। फिलहाल मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाम भी सूबे के उन मुख्यमंत्रियों की सूची में शामिल हो गया, जिसके शासन में पावर प्लांट लगाने का फैसला हुआ।

इसके पहले एनडी तिवारी, मुलायम सिंह, कल्याण सिंह, मायावती और अखिलेश यादव ने राज्य में पावर प्लांट लगाने का फैसला किया था। अब सूबे में छह साल से सीएम की कुर्सी पर बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दो पावर प्लांट स्थापित करने की फाइल पर अपनी मोहर लगा दी है।

सरकार के फैसले पर जताई आपत्ति

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि अप्रैल 2023 केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्ययन रिपोर्ट के आधार पर इस परियोजना की लागत 11.25  करोड़ प्रति मेगावाट को बहुत अधिक बताया गया था। तब कहा गया था कि यह परियोजना 8.34 करोड़ प्रति मेगा वाट के ऊपर अनुमोदित किया जाना पुनर्विचार करने योग्य है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने एनटीपीसी को इस परियोजना की डीपीआर बनाने का आदेश दिया था। अब एनटीपीसी के साथ मिलकर पावर प्लांट लगाया जा रहा है। सरकार के फैसले के अनुसार एनटीपीसी अब इस परियोजना का 50 प्रतिशत का मालिक बन गया है। यह इनसाइडर ट्रेडिंग का बड़ा मामला है,जिस पर भविष्य में जांच हो सकती है।

पावर प्लांट लगाने पर उठे ये सवाल

अवधेश प्रसाद के अनुसार, अप्रैल 2023 में ऊर्जा मंत्रालय ने केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण से एक ऑप्टीमल जनरेशन मिक्स 2030 नामक एक रिपोर्ट तैयार करवाई थी। इस रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि वर्ष 2022 -30 के बीच जो परियोजनाएं कोयले पर आधारित आने वाली है, उनकी प्रति मेगा वाट परियोजना कॉस्ट लगभग 8.34 करोड से 7.85 करोड प्रति मेगा वाट के बीच होगी। 

जबकि यूपी सरकार जो दो पावर प्लांट लगाने जा रही है, उसकी लागत 11 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट से अधिक है। इस बढ़ी लागत का खामियाजा प्रदेश की जनता को 25 वर्षों तक झेलना पड़ेगा। इसलिए इस फैसले पर पुनर्विचार किए जाने की जरूरत है।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथअखिलेश यादव
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत