पीएम मोदी के बाद CM देवेंद्र फडणीस को माओवादियों ने दी धमकी, गृह मंत्रालय ने किया खुालासा

By पल्लवी कुमारी | Published: June 8, 2018 10:57 PM2018-06-08T22:57:32+5:302018-06-08T22:57:32+5:30

महाराष्ट्र गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इन पत्रों में हाल ही में हुए गढ़चिरौली एनकाउंटर का भी जिक्र किया गया है

2 letters maoist received threatening maharashtra cm his family | पीएम मोदी के बाद CM देवेंद्र फडणीस को माओवादियों ने दी धमकी, गृह मंत्रालय ने किया खुालासा

पीएम मोदी के बाद CM देवेंद्र फडणीस को माओवादियों ने दी धमकी, गृह मंत्रालय ने किया खुालासा

नई दिल्ली, 8 जून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के बाद माओवादियों के दो पत्र और भी सामने आए हैं। इन पत्रों में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणीस और उनके परिवार के खिलाफ साजिश रचने और हत्या की धमकी देने का खुलासा किया गया है।

महाराष्ट्र गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इन पत्रों में हाल ही में हुए गढ़चिरौली एनकाउंटर का भी जिक्र किया गया है। जिसमें कई माओवादी मारे गए थे। खबरों के मुताबिक ये दोनों खत पांच पेज के हैं और जो मई 2018 में लिखा गया है। पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने इन खतों में लिखा है कि दंडकारण्य में आदिवासियों पर भारत की सरकार अत्याचार कर रही है। गढ़चिरौली जैसे एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इनकी वजह से संगठन को काफी नुकसान हुआ। 


बता दें कि इससे पहले माओवादियों के साथ कथित ‘‘ संबंधों ’’ के लिए गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति के घर से मिले एक पत्र में कहा गया है कि माओवादी ‘‘ राजीव गांधी हत्याकांड जैसी घटना ’’ (को अंजाम देने) पर विचार कर रहे हैं और इसमें सुझाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ‘‘ रोड शो ’’ के दौरान निशाना बनाया जाए। 


पुलिस के अनुसार यह पत्र ‘ आर ’ नाम के किसी व्यक्ति ने किसी कॉमरेड प्रकाश को पत्र भेजा है। इसमें एम -4 रायफल खरीदने के लिए आठ करोड़ रुपये की और साथ ही घटना को अंजाम देने के लिए चार लाख राउंड गोला बारूद की जरूरत की बात की गयी है। 

पुलिस ने बताया कि पत्र रोना विल्सन के घर से बरामद किया गया जिन्हें हाल में मुंबई , नागपुर एवं दिल्ली से पांच दूसरे लोगों सहित गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों को दिसंबर में यहां आयोजित किए गए ‘ एलगार परिषद ’ और उसके बाद जिले के भीमा - कोरेगांव में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। 

(भाषा इनपुट)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: 2 letters maoist received threatening maharashtra cm his family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे