1984 सिख विरोधी दंगाः सज्जन कुमार की उम्रकैद पर बोली पीड़िता, 'मेरे फादर को जिंदा जलाया, आज मुझे चैन मिला'

By जनार्दन पाण्डेय | Published: December 17, 2018 12:01 PM2018-12-17T12:01:53+5:302018-12-17T12:01:53+5:30

आरोपियों को लेकर मुखर सिख दंगे की पीड़िता निरप्रीत कौर ने सज्जन कुमार को उम्र कैद को सजा होने पर टीवी चैनलों से बात की।

1984 anti-Sikh riots: Sajjan Kumar's life imprisonment, victim says, 'burnt my father alive, today I got relief' | 1984 सिख विरोधी दंगाः सज्जन कुमार की उम्रकैद पर बोली पीड़िता, 'मेरे फादर को जिंदा जलाया, आज मुझे चैन मिला'

फाइल फोटो

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को 1984 सिख विरोधी दंगे के एक मामले में निचली अदालत के फैसले को बदलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उनके साथ मामले में तीन अन्य दोषियों को भी उम्रकैद की सजा सुनाई है। जबकि मामले में पांच अन्य को भी दोषी ठहराया गया है।

उल्लेखनीय है कि साल 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके बॉडीगॉर्ड सतवंत सिंह व बेअंत सिंह की हत्या किए जाने के बाद दिल्ली व पूरे देश में सिख विरोधी दंगे हुए। इसमें हजारों जाने गईं।

मामले में अर्से से आरोपियों को लेकर मुखर सिख दंगे की पीड़िता व चश्मदीद निरप्रीत कौर ने सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा होने पर टीवी चैनलों से बात की।

उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, मैंने सज्जन कुमार को देखा था। वे पुलिस गाड़ी में खड़ा था। वे आवाज लगा रहा था। एक भी सरदार बचना नहीं चाहिए। जो भी हिन्दू, सरदारों को बचा रहे हैं, उन्हें भी जला दो।

उन्होंने कहा, "सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा मिलने से अब उन्हें थोड़ी रिलीफ मिली है। तब दंगे में मेरे पिता को जिंदा जला दिया गया। उन्होंने तीन बार बचने की कोशिश की।"

इसके बाद उन्होंने कहा, जब तक हम जिंदा हैं, तब तक लड़ाई जारी रहेगी। यह पूछे जाने पर कि कमलनाथ को मध्यप्रदेश का सीएम नियुक्त करने पर उनकी क्या राय है, पर उन्होंने कहा कि यह सिखों की गलती है। क्योंकि कई सिख अब भी कांग्रेस के साथ हैं। जब‌कि अकाली दल ने हमें वोट बैंक के लिए यूज किया लेकिन कोई प्रभावशाली कार्रवाई नहीं कराई।

मसले पर भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता तेजिंदर सिंह पाल बग्गा ने कहा वह यही चुप नहीं बैठे, वह सुप्रीम कोर्ट में सज्जन कुमार की फांसी की मांग करेगी।

Web Title: 1984 anti-Sikh riots: Sajjan Kumar's life imprisonment, victim says, 'burnt my father alive, today I got relief'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे