1984 के सिख विरोधी दंगा: सज्जन कुमार ने आत्मसमर्पण के लिए मांगा 31 जनवरी तक का समय

By स्वाति सिंह | Published: December 20, 2018 01:26 PM2018-12-20T13:26:00+5:302018-12-20T13:26:00+5:30

यह मामला दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की पालम कालोनी में राज नगर पार्ट-1 में 1984 में एक से दो नवंबर तक पांच सिखों की हत्या और राज नगर पार्ट-2 में गुरुद्वारे में आगजनी से जुड़ा है।

1984 anti-Sikh riots: Sajjan Kumar seeks surrender till 31 January | 1984 के सिख विरोधी दंगा: सज्जन कुमार ने आत्मसमर्पण के लिए मांगा 31 जनवरी तक का समय

1984 के सिख विरोधी दंगा: सज्जन कुमार ने आत्मसमर्पण के लिए मांगा 31 जनवरी तक का समय

कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार ने बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में अर्जी देकर आत्मसमर्पण करने के लिए 31 जनवरी तक का समय मांगा है। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने गत 17 दिसंबर को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

अदालत ने कुमार को निर्देश दिया था कि वह 31 दिसंबर तक आत्मसमर्पण कर दें लेकिन उन्होंने पारिवारिक कामकाज खत्म करने के लिए थोड़ा वक्त और मांगा है। कुमार की ओर से पेश हुए वकील अनिल शर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने के लिए उन्हें कुछ और वक्त चाहिए तथा कुमार को अपने परिवार, बच्चों और संपत्ति से जुड़ी जिम्मेदारियों के लिए भी समय चाहिए। इस अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई होने की संभावना है। 

यह मामला दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की पालम कालोनी में राज नगर पार्ट-1 में 1984 में एक से दो नवंबर तक पांच सिखों की हत्या और राज नगर पार्ट-2 में गुरुद्वारे में आगजनी से जुड़ा है।

1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में अदालत में पेश हुए सज्जन कुमार

कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार 1984 के सिख विरोधी दंगे से जुड़े एक मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश हुए। कुमार को तीन दिन पहले ही 17 दिसंबर को 1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक अन्य मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सजा के साथ ही उच्च न्यायालय से मिले निर्देशों का पालन करते हुए कुमार ने अपना मोबाइल फोन अदालत को सौंप दिया।

कुमार ने अदालत को बताया कि उनके मुख्य वकील अनुपस्थित हैं, इस अनुरोध को ध्यान में रखते हुए मामले की सुनवाई 22 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई। निचली अदालत में फिलहाल सज्जन कुमार, ब्रह्मानंद गुप्ता और वेद प्रकाश के खिलाफ हत्या और दंगे फैलाने का मुकदमा चल रहा है। यह मामला सुल्तानपुरी निवासी सुरजीत सिंह की हत्या से जुड़ा है।

Web Title: 1984 anti-Sikh riots: Sajjan Kumar seeks surrender till 31 January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे