बंगाल में कोविड-19 के 1,957 नये मामले, चार और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: April 4, 2021 22:51 IST2021-04-04T22:51:56+5:302021-04-04T22:51:56+5:30

1,957 new cases of Kovid-19 in Bengal, four more patients died | बंगाल में कोविड-19 के 1,957 नये मामले, चार और मरीजों की मौत

बंगाल में कोविड-19 के 1,957 नये मामले, चार और मरीजों की मौत

कोलकाता, चार अप्रैल पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 1,957 नये मामले सामने आये, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,93,615 हो गई। वहीं, चार और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 10,344 हो गई। यह जानकारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई।

कोलकाता में कोविड-19 के सबसे अधिक 634 नये मामले सामने आए, इसके बाद उत्तर 24 परगना में 462 और हावड़ा में 174 नये मामले सामने आये।

महानगर में दो और मरीजों की मौत हुई जबकि पश्चिम बर्धमान और उत्तर 24 परगना जिले एक-एक मरीज की मौत हुई।

राज्य में वर्तमान में 10,153 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि अभी तक 5,73,118 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। आज 644 मरीज ठीक हुए।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर 96.55 प्रतिशत है।

राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 92.78 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जिसमें पिछले 24 घंटे में की गई 26,768 जांच शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,957 new cases of Kovid-19 in Bengal, four more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे