पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 19,445 नए मामले, 134 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: May 10, 2021 08:41 PM2021-05-10T20:41:54+5:302021-05-10T20:41:54+5:30

19,445 new cases of Kovid-19 in West Bengal, 134 patients died. | पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 19,445 नए मामले, 134 मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 19,445 नए मामले, 134 मरीजों की मौत

कोलकाता, 10 मई पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 से 134 और मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 19,445 नए मामले आए।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ये मामले गत 24 घंटे के दौरान 62,186 नमूनों की जांच में आए हैं। इस प्रकार राज्य में संक्रमण की दर 31.26 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

राज्य में इस समय 1,26,663 मरीज उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के आने के साथ ही पश्चिम बंगाल में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या भी 10 लाख के पार यानी 10,12,604 हो गई है।

राज्य में 12,461 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान राज्य में 18,675 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे ठीक होने की दर 86.26 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 19,445 new cases of Kovid-19 in West Bengal, 134 patients died.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे