1.91 लाख लोगों को कोविड टीका लगाया गया, टीकाकरण के बाद कोई भी भर्ती नहीं :स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Published: January 16, 2021 10:22 PM2021-01-16T22:22:36+5:302021-01-16T22:22:36+5:30

1.91 lakh people were vaccinated with Kovid, no recruitment after vaccination: Ministry of Health | 1.91 लाख लोगों को कोविड टीका लगाया गया, टीकाकरण के बाद कोई भी भर्ती नहीं :स्वास्थ्य मंत्रालय

1.91 लाख लोगों को कोविड टीका लगाया गया, टीकाकरण के बाद कोई भी भर्ती नहीं :स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 16 जनवरी देशभर में शनिवार को 3,352 सत्र स्थलों पर 1.90 लाख से अधिक लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया और अब तक टीका लगाये जाने के बाद किसी को अस्पताल में भर्ती किये जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है। सरकार ने यह बात कोरोना वायरस के खिलाफ भारत के व्यापक टीकाकरण अभियान के पहले दिन कही।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि पहले दिन कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया।

उन्होंने कहा कि 3,352 टीकाकरण सत्र आयोजित किये गये जहां 1,91,181 लाभार्थियों को टीका लगाया गया।

अगनानी ने कहा कि टीकाकरण सत्रों को आयोजित करने में 16,755 कर्मी शामिल थे।

जिन 11 राज्यों और केंद्रशासित में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों टीके लगाये गये वे असम, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1.91 lakh people were vaccinated with Kovid, no recruitment after vaccination: Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे