काम के लिए तमिलनाडु पलायन कर रही 19 लड़कियों को बोकारो में रेल पुलिस ने हिरासत में लिया
By भाषा | Updated: September 2, 2021 23:04 IST2021-09-02T23:04:14+5:302021-09-02T23:04:14+5:30

काम के लिए तमिलनाडु पलायन कर रही 19 लड़कियों को बोकारो में रेल पुलिस ने हिरासत में लिया
झारखण्ड के बोकरो जिले में चंद्रपुरा रेल थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को काम के लिए तमिलनाडु पलायन कर रही 19 लडकियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। चंद्रपुरा रेल थाने के प्रभारी प्रेम कुमार पांडेय ने बताया कि आज हिरासत में ली गयी इन 19 लड़कियों की निशानदेही पर धनबाद -अल्लापूजा एक्सप्रेस से तमिलनाडु जा रही एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की जा रही है। पांडेय के अनुसार बोकारो, धनबाद एवं गिरिडीह जिले की इन लड़कियों पास से चेन्नई सेन्ट्रल रेलवे जंक्शन का टिकट मिला है और उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे काम के सिलसिले में सभी तमिलनाडु जा रही थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार लडकियों ने रेल पुलिस को बताया कि उन लोगों को रांची के मोहम्मद अब्दुल नामक व्यक्ति ने तमिलनाडु के तीरपूर नामक जगह पर काम दिलाने का आश्वासन देकर एक साथ चलने के लिए कहा था। तय कार्यक्रम के अनुसार आज सभी लडकियां चंद्रपुरा जंक्शन-एलेप्पी एक्स्प्रेस ट्रेन पकडने के लिए पहुंचीं । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन सभी को पकड़ा। सूत्रों के अनुसार और तीन अन्य लोगों के साथ इन सभी को तमिलनाडु जाना था लेकिन उनके पास राज्य से बाहर काम करने जाने से संबंधित विभाग का निबंधन पत्र नहीं था। तत्पश्चात चंद्रपुरा रेल थाना पुलिस की सूचना पर थाने पहुंचे लडकियों के अभिभावकों से पुलिस पूछताछ कर रही है । अंतिम सूचना मिलने तक सूचना पाकर धनबाद रेल पुलिस उपाधीक्षक भी चंद्रपुरा रेल थाना आकर मामले की जांच में जुट गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।