दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति से 19 गोलियां बरामद

By भाषा | Updated: February 15, 2021 20:20 IST2021-02-15T20:20:54+5:302021-02-15T20:20:54+5:30

19 bullets recovered from a person at Delhi's IGI Airport | दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति से 19 गोलियां बरामद

दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति से 19 गोलियां बरामद

नयी दिल्ली, 15 फरवरी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बेंगलुरु जाने वाले एक व्यक्ति के कब्जे से सीआईएसएफ कर्मियों ने कथित तौर पर 19 गोलियां बरामद कीं जो उसने अपने सामान के साथ रखी हुई थीं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यात्री की पहचान एएम कुरुमबैया के रूप में हुई, जिसे रविवार रात को टर्मिनल-तीन पर जांच के दौरान गोलियों के साथ पकड़ा गया।

सूत्रों ने बताया कि यात्री बेंगलुरु जाने वाली एयर विस्तार की उड़ान में सवार होने वाला था और उसके पास से 7.65 एमएम कैलिबर की कुल 19 गोलियां बरामद हुईं।

उन्होंने कहा कि गोलियों को रखने के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाने के बाद उसे आगे की जांच के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 19 bullets recovered from a person at Delhi's IGI Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे