केरल में कोविड-19 के 1,899 नए मामले आए, 15 मौतें हुईं
By भाषा | Updated: March 18, 2021 20:14 IST2021-03-18T20:14:09+5:302021-03-18T20:14:09+5:30

केरल में कोविड-19 के 1,899 नए मामले आए, 15 मौतें हुईं
तिरुवनतंपुरम, 18 मार्च केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,899 नए मामले सामने आए और 15 मौतें हुईं। इन नये मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10.98 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 4,450 पहुंच गईं।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 54,314 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण दर 3.5 प्रतिशत है।
अब तक राज्य भर में 1.25 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।
कोझीकोड में सबसे अधिक 213 मामले आए, जबकि तिरुवनंतपुरम में 200 और कोल्लम में 188 मामले आए।
इस बीच, 2,119 लोगों ने बीमारी से निजात पाई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,68,378 हो गई।
अब राज्य में 25,158 लोग उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।