पुडुचेरी, पांच अप्रैल पुडुचेरी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 180 नये मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,539 हो गयी।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 684 बनी रही।
सरकार के अनुसार, पुडुचेरी में फिलहाल 1677 मरीज उपचाररत हैं। सोमवार को 95 मरीजों को छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही अबतक 40,178 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेश में अब तक 6.82 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी है। फिलहाल इस महामारी से मृत्यु दर 1.61 फीसद है जबकि स्वस्थ होने की दर 94.95 फीसद है।
प्रदेश में अब तक 80,629 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।