अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 180 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: August 13, 2021 11:59 IST2021-08-13T11:59:52+5:302021-08-13T11:59:52+5:30

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 180 नए मामले सामने आए
ईटानगर, 13 अगस्त अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 180 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 50,973 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जैम्पा ने कहा कि राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के चलते कोई मौत नहीं हुई , लिहाजा मृतकों की संख्या 251 है।
जैम्पा ने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,395 है। 48,327 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें से 273 लोग बृहस्पतिवार को ठीक हुए।
अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 94.81 प्रतिशत है। उपचाराधीन मामलों की दर 4.70 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 4.18 प्रतिशत है।
जैम्पा ने कहा कि राज्य में अब तक 9,95,137 नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है। इनमें से 4,294 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।
इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पादुंग ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 9,01,032 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।