शाहजहांपुर में बस पलट जाने से 18 यात्री घायल

By भाषा | Updated: February 2, 2021 11:39 IST2021-02-02T11:39:27+5:302021-02-02T11:39:27+5:30

18 passengers injured as bus overturns in Shahjahanpur | शाहजहांपुर में बस पलट जाने से 18 यात्री घायल

शाहजहांपुर में बस पलट जाने से 18 यात्री घायल

शाहजहांपुर (उप्र) दो फरवरी शाहजहांपुर जिले के अम्बेडकर नगर से पंजाब जा रही एक डबल डेकर बस के पलट जाने से 18 लोग घायल हो गए हैं।

रौजा थाना प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया कि अम्बेडकर नगर से पटियाला (पंजाब) जा रही बस सोमवार रात जमुका तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि बस बहुत तेज गति से चल रही थी, जिसके कारण चालक इसका संतुलन खो बैठा।

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें राजकीय चिकित्सकीय कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 18 passengers injured as bus overturns in Shahjahanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे