कोरोना वायरस का कहर महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में मंगलवार को इस महामारी के कारण 18 लोगों की मौत हो गई, 350 नए मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2684 हो गई।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया, "महाराष्ट्र में आज यानि मंगलवार को कोरोना वायरस से 18 लोगों की मौत हो गई और 350 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल मामलों में की संख्या बढ़कर 2684 हो गई है, जिनमें से 178 लोगों की मौत हो चुकी है और 259 लोग ठीक हुए हैं।
देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 10815 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 353 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 1189 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में अभी कोरोना वायरस के 9272 एक्टिव केस हैं। दुनियाभर में कोरोना से संक्रमण के 19.46 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1.21 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 4.6 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।