Coronavirus: महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना से हुई 18 लोगों की मौत, 350 नए मामले सामने आने के बाद कुल 2684 पहुंची संक्रमितों की संख्या

By सुमित राय | Published: April 14, 2020 09:08 PM2020-04-14T21:08:51+5:302020-04-14T21:08:51+5:30

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से 2684 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 178 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

18 deaths and 350 new Coronavirus positive cases reported in Maharashtra today, total cases stands at 2684 including 178 deaths, says State Health Department | Coronavirus: महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना से हुई 18 लोगों की मौत, 350 नए मामले सामने आने के बाद कुल 2684 पहुंची संक्रमितों की संख्या

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 2684 लोग संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में में मंगलवार को कोरोना के कारण 18 लोगों की मौत हो गई, 350 नए मामले सामने आए।महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2684 हो गई, जबकि 178 लोग महामारी से मर चुके हैं।देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 10815 लोग आ चुके हैं और 353 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस का कहर महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में मंगलवार को इस महामारी के कारण 18 लोगों की मौत हो गई, 350 नए मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2684 हो गई।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया, "महाराष्ट्र में आज यानि मंगलवार को कोरोना वायरस से 18 लोगों की मौत हो गई और 350 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल मामलों में की संख्या बढ़कर 2684 हो गई है, जिनमें से 178 लोगों की मौत हो चुकी है और 259 लोग ठीक हुए हैं।

देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 10815 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 353 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 1189 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में अभी कोरोना वायरस के 9272 एक्टिव केस हैं। दुनियाभर में कोरोना से संक्रमण के 19.46 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1.21 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 4.6 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: 18 deaths and 350 new Coronavirus positive cases reported in Maharashtra today, total cases stands at 2684 including 178 deaths, says State Health Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे