18—45 वर्ष के लोगों का उत्तराखंड में लगेगा मुफ्त कोविड-19 टीका

By भाषा | Published: April 23, 2021 08:26 PM2021-04-23T20:26:17+5:302021-04-23T20:26:17+5:30

18–45 years old people will get free Kovid-19 vaccine in Uttarakhand | 18—45 वर्ष के लोगों का उत्तराखंड में लगेगा मुफ्त कोविड-19 टीका

18—45 वर्ष के लोगों का उत्तराखंड में लगेगा मुफ्त कोविड-19 टीका

देहरादून, 23 अप्रैल उत्तराखंड में 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क लगाया जाएगा।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यहां शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह घोषणा करते हुए कहा कि मई के प्रथम सप्ताह में यह कवायद शुरू कर दी जाएगी।

रावत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवाओं को टीका लगाने की घोषणा की है। उसी के तहत हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। यह टीका निशुल्क लगाया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे और इन पर आने वाला करीब 400 करोड रुपये का व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।

एक सवाल के जवाब में रावत ने साफ किया कि निजी अस्पतालों में भी यह टीका मुफ्त लगाया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा हाल में भर्ती किए गए 345 नए चिकित्सकों को कोविड-19 ड्यूटी के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी तैनात किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दवाइयों की कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 से निजात दिलाना हमारी प्राथमिकता है।’’

राज्य में बढ़ते जा रहे कोविड-19 मामलों से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में पूछे जाने पर रावत ने कहा कि एम्स ऋषिकेश, महंत इंद्रेश जैसे सभी सरकारी और निजी अस्पतालों से अपने यहां केवल ओपीडी छोड़कर 75 प्रतिशत अस्पताल का इस्तेमाल कोविड-19 के लिए करने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 18–45 years old people will get free Kovid-19 vaccine in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे