केरल में कोविड​​​​-19 के 17,983 नए मामले आए, 127 मौतें हुईं

By भाषा | Published: September 24, 2021 07:06 PM2021-09-24T19:06:45+5:302021-09-24T19:06:45+5:30

17,983 new cases of Kovid-19 came in Kerala, 127 deaths occurred | केरल में कोविड​​​​-19 के 17,983 नए मामले आए, 127 मौतें हुईं

केरल में कोविड​​​​-19 के 17,983 नए मामले आए, 127 मौतें हुईं

तिरुवनंतपुरम, 24 सितंबर केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,983 नए मामले सामने आए और 127 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 45,97,293 हो गई और मृतकों की संख्या 24,318 हो गई।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,10,523 नमूनों की जांच की गई।

मंत्री ने कहा, "कोविड​​​​-19 के 1,62,846 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से केवल 12.6 प्रतिशत ही अस्पतालों में भर्ती हैं।"

इस बीच, शुक्रवार को 15,054 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे कुल ठीक होने वाले लोगें की संख्या बढ़कर 44,09,530 हो गई।

मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा, "आज संक्रमित लोगों में से 72 बाहर से राज्य में पहुंचे, जबकि 16,918 ने संपर्क के माध्यम से इस बीमारी से संक्रमित हुए। 877 के संक्रमण के स्रोत का पता लगाया जाना बाकी है और 116 स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हैं।"

राज्य में 4,69,954 व्यक्ति निगरानी में हैं, जिनमें से 22,512 विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में हैं।

मंत्री ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लक्षित आबादी के 91.3 प्रतिशत ने कोविड टीके की पहली खुराक ली है और इसी आयु वर्ग के 39 प्रतिशत लोगों ने टीके की दोनों खुराक ली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 17,983 new cases of Kovid-19 came in Kerala, 127 deaths occurred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे