पुडुचेरी ने कोविड-19 के 1797 नए मामले, 33 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: May 18, 2021 04:27 PM2021-05-18T16:27:05+5:302021-05-18T16:27:05+5:30

1797 new cases of Kovid-19 by Puducherry, 33 patients died | पुडुचेरी ने कोविड-19 के 1797 नए मामले, 33 मरीजों की मौत

पुडुचेरी ने कोविड-19 के 1797 नए मामले, 33 मरीजों की मौत

पुडुचेरी, 18 मई केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 1797 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या यहां बढ़कर 87,749 पहुंच गई है।

पुडुचेरी और निकटवर्ती इलाकों कराईकल, माहे व यनम में बीते 24 घंटों के दौरान 33 और मरीजों की मौत के बाद यहां महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1212 हो गई है।

बीते 24 घंटों में मरने वाले लोगों में से 16 किसी अन्य रोग से ग्रसित नहीं थे।

मरने वाले 28 से 87 साल आयुवर्ग के बीच के थे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि बीचे 24 घंटों के दौरान 9559 लोगों की जांच में से 1797 संक्रमित पाए गए और संक्रमण दर 18.79 प्रतिशत दर्ज की गई।

पुडुचेरी क्षेत्र में जहां 1380 नए मरीज मिले वहीं कराकुल में 244, यनम में 123 और माहे में 50 नए मामले सामने आए।

केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 17,477 मरीजों का उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक कुल 69,060 मरीज महामारी से उबर चुके हैं।

प्रदेश में महामारी से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ्य होने वालों की दर 78.70 प्रतिशत है।

निदेशक ने कहा कि अब तक 33,845 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और 20,432 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1797 new cases of Kovid-19 by Puducherry, 33 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे