केरल में कोविड-19 के 17,518 नए मामले

By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:22 IST2021-07-23T20:22:22+5:302021-07-23T20:22:22+5:30

17,518 new cases of Kovid-19 in Kerala | केरल में कोविड-19 के 17,518 नए मामले

केरल में कोविड-19 के 17,518 नए मामले

तिरुवनंतपुरम, 23 जुलाई केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,518 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,35,533 हो गई। वहीं जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 13 प्रतिशत के पार हो गई।

टीपीआर 13.63 फीसदी दर्ज की गई, जो कि बृहस्पतिवार को 12.38 फीसदी थी। 19 जुलाई को टीपीआर पिछले कई सप्ताह के बाद 11 फीसदी से पार कर गई थी।

वहीं 132 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,871 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि शुक्रवार को 11,067 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,83,962 हो गई। राज्य में 1,35,198 मरीजों का उपचार चल रहा है।

मलाप्पुरम में सबसे ज्यादा 2,871 नए मामले सामने आए, जबकि त्रिशूर में 2,023 और कोझिकोड में 1,870 मामले सामने आए।

वहीं जॉर्ज ने मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें यह कहा जा रहा था कि केरल के पास टीके की 10 लाख खुराक है। जॉर्ज ने बताया कि राज्य के पास टीके की करीब 4.5 लाख खुराक का भंडार है।

उन्होंने कहा, ‘‘ अभी हमारे पास टीके की 4.5 लाख खुराक है। हम रोज़ाना 2.5 लाख खुराक तक दे रहे हैं, इसका मतलब हैं कि दो दिन में इन खुराकों का इस्तेमाल हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 17,518 new cases of Kovid-19 in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे