आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,746 नए मामले, 20 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 13, 2021 20:00 IST2021-08-13T20:00:19+5:302021-08-13T20:00:19+5:30

1,746 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 20 people died | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,746 नए मामले, 20 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,746 नए मामले, 20 लोगों की मौत

अमरावती, 13 अगस्त आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,746 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,90,656 हो गई। राज्य में पिछले दो दिनों में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 349 की वृद्धि हुई है।

सुबह नौ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में 1,648 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और 20 मरीजों की मौत हो गई। ताजा बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 18,766 हो गई। पिछले दिन के मुक़ाबले उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या में 78 की वृद्धि हुई।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,90,656 हो गई। वहीं, अब तक कुल 19,58,275 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और 13,615 मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी और पश्चिम गोदावरी जिलों में संक्रमण के क्रमश: 304 और 261 मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,746 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 20 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे