चेन्नई, 16 नवंबर तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 1725 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 17 और संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7,59,916 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 11,495 हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, चेन्नई से 497, कोयंबटूर से 174 और चेंगलपेट से 118 मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य की राजधानी में कुल 2,09,167 मामले आए हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि 2,384 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 7,32,656 हो गई है। वहीं राज्य में 15,765 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।