कपूरथला में सेब की पेटी से मिला 170 किलोग्राम पोस्ता चूरा, दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 25, 2021 08:25 PM2021-11-25T20:25:47+5:302021-11-25T20:25:47+5:30

170 kg poppy sawdust found from apple box in Kapurthala, two arrested | कपूरथला में सेब की पेटी से मिला 170 किलोग्राम पोस्ता चूरा, दो गिरफ्तार

कपूरथला में सेब की पेटी से मिला 170 किलोग्राम पोस्ता चूरा, दो गिरफ्तार

कपूरथला, 25 नवंबर पंजाब में पोस्ता चूरा की तस्करी करने वाले अंतर- राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है और इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी ट्रक के भीतर सेब की पेटी में छिपाकर 170 किलोग्राम पोस्ता चूरा ले जा रहे थे जिसे जब्त किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बहादुरके के न्यू आजाद नगर निवासी इंद्रजीत सिंह उर्फ बावा और लुधियाना के टिबा रोड निवासी रॉकी के तौर पर की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह खाख ने बताया कि जांच चौकी पर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई जिसमें पुलिस ने सेब की पेटी में छिपाकर ले जाए जा रहे 170 किलोग्राम पोस्ता चूरा जब्त किया।

उन्होंने बताया कि ट्रक जम्मू-कश्मीर से आ रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत 15 दिनों में कपूरथला में नशीले पदार्थ की यह दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है। इससे पहले पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 250 किलोग्राम पोस्ता चूरा जब्त किया था।

खाख ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 170 kg poppy sawdust found from apple box in Kapurthala, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे