राजस्थान में कोरोना वायरस के 16438 नये रोगी, 84 और मौतें

By भाषा | Published: April 26, 2021 06:59 PM2021-04-26T18:59:05+5:302021-04-26T18:59:05+5:30

16438 new patients, 84 more deaths of corona virus in Rajasthan | राजस्थान में कोरोना वायरस के 16438 नये रोगी, 84 और मौतें

राजस्थान में कोरोना वायरस के 16438 नये रोगी, 84 और मौतें

जयपुर, 26 अप्रैल राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस के रिकार्ड 16,438 नये मामले सामने आये जबकि 84 और मरीजों की मौत हो गई।राज्‍य में अभी 1,46, 640 मरीज उपाचाराधीन हैं।

राज्‍य में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5,30,875 हो गई है जबकि इस अब तक कुल 3685 मरीजों की जान जा चुकी है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में जयपुर में 2878, जोधपुर में 1711, अलवर में 1621, उदयपुर में 668, कोटा में 955, सीकर में 778, पाली में 794, राजसमंद में 601, बीकानेर में 683, भीलवाड़ा में 701, बांसवाड़ा में 605 एवं अजमेर में 640 नये मरीज सामने आये।

विभाग अनुसार राज्य में इस दौरान 6416 और मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 3,80,550 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बीते 24 घंटे में जयपुर में 11, जोधपुर में 15, उदयपुर में 13, बीकानेर में छह, कोटा में पांच, सीकर में चार, पाली, झालावाड़ में तीन-तीन, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्‍तौड़गढ़, डूंगरपुर, नागौर, राजसमंद, में दो दो मरीजों की मौत हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16438 new patients, 84 more deaths of corona virus in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे