प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बिहार में 1,632 करोड़ रुपये वितरित : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

By भाषा | Published: December 6, 2019 06:02 AM2019-12-06T06:02:33+5:302019-12-06T06:02:33+5:30

उपमुख्यमंत्री ने अंचलाधिकारी और अपर समाहर्ता के स्तर पर तीन महीने से अधिक से जमीन की जांच के लिए लंबित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने और पंचायतवार सूची बना कर मुख्यालय स्तर से कृषि समन्यवकों को एसएमएस भेजने का निर्देश दिया

1,632 crore disbursed in Bihar under Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: Deputy Chief Minister | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बिहार में 1,632 करोड़ रुपये वितरित : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बिहार में 1,632 करोड़ रुपये वितरित : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

Highlights प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश में 1,632 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।आवेदनों की संख्या जहां 3 लाख 56 हजार थी, वहीं लगातार प्रयास के बाद अब यह घट कर मात्र एक लाख 48 हजार रह गयी है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश में 1,632 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। पटना में सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की समीक्षा के बाद सुशील ने बताया कि वर्ष 2019-20 में बिहार के 44 लाख किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की पहली किस्त और 30 लाख 79 हजार किसानों को दूसरी किस्त के तौर पर अब तक 1,632 करोड़ राशि भेजी गयी है।

उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि दो माह पहले तक बैंक खातों की संख्या, ब्रांच कोड और आईएमएफसी आदि की त्रृट्टियों के कारण पीएम किसान पोर्टल द्वारा रद्द किए गए आवेदनों की संख्या जहां 3 लाख 56 हजार थी, वहीं लगातार प्रयास के बाद अब यह घट कर मात्र एक लाख 48 हजार रह गयी है। उपमुख्यमंत्री ने अंचलाधिकारी और अपर समाहर्ता के स्तर पर तीन महीने से अधिक से जमीन की जांच के लिए लंबित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने और पंचायतवार सूची बना कर मुख्यालय स्तर से कृषि समन्यवकों को एसएमएस भेजने का निर्देश दिया ताकि वे किसानों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनके आवेदनों की त्रृट्टियों का शीघ्रता से निष्पादन कराएं।

गौरतलब है कि अब तक बिहार के 72 लाख 76 हजार किसानों ने सम्मान निधि के लाभ के लिए आवेदन दिया। इनमें से 11 लाख 72 हजार किसानों के आवेदन को विभिन्न त्रृट्टियों के कारण पोर्टल ने रद्द कर दिया। कृषि समन्वयक से लेकर अंचलाधिकारी के स्तर पर जांच के लिए लम्बित आठ लाख 96 हजार आवेदनों का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। भा

Web Title: 1,632 crore disbursed in Bihar under Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: Deputy Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे