दिल्ली में कोविड-19 के 161 नए मामले, संक्रमण की दर 0.32 प्रतिशत

By भाषा | Updated: January 18, 2021 18:26 IST2021-01-18T18:26:30+5:302021-01-18T18:26:30+5:30

161 new cases of Kovid-19 in Delhi, infection rate 0.32 percent | दिल्ली में कोविड-19 के 161 नए मामले, संक्रमण की दर 0.32 प्रतिशत

दिल्ली में कोविड-19 के 161 नए मामले, संक्रमण की दर 0.32 प्रतिशत

नयी दिल्ली, 18 जनवरी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 161 नए मामले सामने आए तथा आठ और मरीजों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पिछले आठ महीने से अधिक समय में सामने आए संक्रमण के मामलों में यह सबसे कम आंकड़ा है।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 0.32 प्रतिशत रह गई है।

उन्होंने बताया कि शहर में अब तक संक्रमण के कुल 6,32,590 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 10,754 मरीजों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा, “पिछले कुछ दिनों में संक्रमण की दर 0.5 प्रतिशत से कम रही है। हम कह सकते हैं कि संक्रमण की तीसरी लहर क्षीण हो रही है। संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। इसके बावजूद मैं लोगों से एहतियात बरतने और मास्क लगाने का आग्रह करता हूँ।”

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 50,523 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें संक्रमण के 161 मामलों की पुष्टि हुई।

बुलेटिन के अनुसार अब तक कोविड-19 के 6,19,501 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 161 new cases of Kovid-19 in Delhi, infection rate 0.32 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे