आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 161 नये मामले सामने आये, 251 मरीज ठीक हुए

By भाषा | Published: January 17, 2021 07:20 PM2021-01-17T19:20:32+5:302021-01-17T19:20:32+5:30

161 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 251 patients were cured | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 161 नये मामले सामने आये, 251 मरीज ठीक हुए

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 161 नये मामले सामने आये, 251 मरीज ठीक हुए

अमरावती, 17 जनवरी आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 161 नये मामले सामने आये, 251 मरीज संक्रमण से ठीक हुए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।

चित्तूर जिले में सबसे अधिक 52 नये मामले सामने आये जबकि कडपा में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि एसपीएस नेल्लोर जिले में 80 मरीज ठीक हुए और वहां उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 200 से कम हो गई।

एसपीएस नेल्लोर जिले में एक सप्ताह में कुल 243 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं जबकि मात्र 39 नये मामले सामने आये हैं।

सरकार के आंकड़ों के अनुसार जिले में सप्ताह के दौरान संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई।

केवल कृष्णा जिले में अब 300 उपचाराधीन मामले हैं, वहीं गुंटूर में 280, पूर्वी गोदावरी में 206 जबकि बाकी 10 जिलों में 200 से कम मामले हैं।

10 जिलों में से पांच में प्रत्येक में 100 से कम उपचाराधीन मामले हैं जबकि विजयानगरम में सबसे कम 35 उपचाराधीन मामले हैं।

राज्य में 1.25 करोड़ नमूनों की जांच के बाद कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8,85,985 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 8,76,949 और मृतक संख्या 7,140 जबकि उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,896 है।

इसमें कहा गया है कि 24 घंटे में केवल विशाखापत्तनम में एक मरीज की मृत्यु हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 161 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 251 patients were cured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे