असम: 16 साल की लड़की का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, राज्य की सबसे कम उम्र की कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या पहुंची 36

By सुमित राय | Published: April 28, 2020 03:04 PM2020-04-28T15:04:33+5:302020-04-28T15:05:48+5:30

असम में 16 साल की लड़की का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह राज्य की सबसे कम उम्र की कोरोना संक्रमित है।

16 years old girl is Assam’s youngest Covid-19 patient, state tally at 36 | असम: 16 साल की लड़की का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, राज्य की सबसे कम उम्र की कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या पहुंची 36

असम: 16 साल की लड़की को कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights16 वर्षीय लड़की निजामुद्दीन मरकज में शामिल व्यक्ति के संपर्क में आई थी।इसके बाद असम में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है।

असम ने मंगलवार एक नया कोवि[-19 मामला दर्ज किया गया, जब एक 16 साल की लड़की का टेस्ट पॉजिटिव आया और यह राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सबसे कम उम्र की बताई जा रही है। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है।

असम में पहला मामला 31 मार्च को दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय लड़की उस व्यक्ति के संपर्क में आई थी, जो पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुआ था।

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा, "सालमारा, बोंगाईगांव में एक 16 वर्षीय लड़की कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई है, जो निजामुद्दीन मरकज में शामिल व्यक्ति के संपर्क में आई थी। असम में कोविड-19 मरीजों की संख्या अब 36 हो गई है, हालांकि सक्रिय अस्पताल के मामले 8 हैं।"

हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया, " मरीज पहले से ही होम क्वारंटीन में थी।" उन्होंने बताया कि राज्य में ताजा मामला 5 दिन बाद आया है। इससे पहले धुबरी जिले के बिलासीपारा के एक व्यक्ति में 23 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

असम में अब तक 27 लोग हो चुके हैं ठीक

बता दें कि असम में अब तक कोरोना वायरस के 36 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 27 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में एक संक्रमित की मौत हो गई है, जिसके बाद अब 8 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। नगालैंड के के कोरोना पॉजिटिव का इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में इलाज चल रहा है।

भारत में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 29 हजार से ज्यादा लोग

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर है और अब तक भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 29435 लोग आ चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 6868 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 21632 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 16 years old girl is Assam’s youngest Covid-19 patient, state tally at 36

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे