ऑनलाईन गेम की लत में 16 वर्षीय नाबालिग ने 12 साल के अपने चचेरे भाई की हत्या की

By भाषा | Published: December 13, 2021 05:43 PM2021-12-13T17:43:07+5:302021-12-13T17:43:07+5:30

16-year-old minor kills his 12-year-old cousin for being addicted to online games | ऑनलाईन गेम की लत में 16 वर्षीय नाबालिग ने 12 साल के अपने चचेरे भाई की हत्या की

ऑनलाईन गेम की लत में 16 वर्षीय नाबालिग ने 12 साल के अपने चचेरे भाई की हत्या की

जयपुर, 13 दिसंबर राजस्थान के नागौर जिले में मोबाइल फोन पर वीडियो खेल खेलने से कर्ज में डूबे 16 वर्षीय एक किशोर ने 12 वर्षीय अपने चचरे भाई की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसे जमीन के नीचे गाड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोर ने अपने चचरे भाई की हत्या करने के बाद फर्जी आईडी के जरिये असम में रहने वाले अपने चाचा को संदेश भेजा और पांच लाख रूपये की फिरौती मांगी ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके।

उन्होंने बताया कि लाडनूं थाना क्षेत्र के धुड़ीला गांव का प्रवीण शर्मा (12) गत आठ दिसंबर को मोबाइल फोन के साथ लापता हो गया था। उसके परिजनों ने थाने में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करवाई थी।

थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया, ‘‘आरोपी भाई द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मृतक चचरे भाई प्रवीण का शव निकाला गया। आरोपी नाबालिग किशोर को हिरासत में लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।’’

पुलिस ने दर्ज शिकायत के आधार पर नाबालिग किशोर का मोबाइल निगरानी पर रख रखा था। पुलिस मोबाइल के लोकेशन और फोन कॉल के आधार पर आरोपी तक पहुंची और उसने उसे पकडा जिसके बाद हत्या की गुत्थी का खुलासा हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16-year-old minor kills his 12-year-old cousin for being addicted to online games

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे