तूफान से तबाही: पीएम के ट्वीट पर कमलनाथ का तंज, मोदी जी आप गुजरात नहीं पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 17, 2019 10:42 AM2019-04-17T10:42:30+5:302019-04-17T10:44:19+5:30

मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों में बारिश और तूफान की वजह से 16 लोगों की मौत हो गई है।

16 people have died across Madhya Pradesh in last two days, in the rain | तूफान से तबाही: पीएम के ट्वीट पर कमलनाथ का तंज, मोदी जी आप गुजरात नहीं पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं

पीएम मोदी ने ट्वीट कर गुजरात में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है।

Highlightsआंधी-तूफान से राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में तबाहीयूपी,बिहार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया गया है।

देश के कई राज्यों में आए आंधी-तूफान से अब तक 37 लोगों की मौत की खबर है। गुजरात में दस तो मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों में बारिश और तूफान की वजह से 16 लोगों की मौत हो गई है।

बेमौसम आए आंधी तूफान में जान गंवानेवाले गुजरात के लोगों के परिवारों को पीएम मोदी ने मदद का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री राहत कोष से उन्हें 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं गंभीर रूप के घायल गुजरात के लोगों को 50-50 हजार मिलेंगे।

पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में आज उनकी तीन रैलियां है।  गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में आज होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए लगाए गए टेंट का एक हिस्सा धूल भरी आंधी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय भाजपा नेताओं ने बताया कि टेंट का कुछ हिस्सा या तो उड़ गया या फट गया। 



 

पीएम मोदी ने आज सुबह तूफान में मारे गए लोगों को लेकर ट्वीट किया, गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण लोगों की जान चली गई। मेरी संवदेना शोकाकुल परिवारों के साथ है। अधिकारी स्थिति की बहुत बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'मोदी जी, आप देश के पीएम ना कि गुजरात के। एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है। लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ गुजरात तक सीमित? भले यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहां भी बस्ते हैं।' 



 

Web Title: 16 people have died across Madhya Pradesh in last two days, in the rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे