गोवा में कोरोना वायरस के 16 नए मामले
By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:05 IST2021-11-22T20:05:15+5:302021-11-22T20:05:15+5:30

गोवा में कोरोना वायरस के 16 नए मामले
पणजी, 22 नवंबर गोवा में कोरोना वायरस के 16 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद सोमवार को कुल मामले 1,78,677 हो गए हैं। वहीं किसी भी संक्रमित की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 3,378 पर स्थिर है।
एक अधिकारी ने बताया कि आज 20 संक्रमितों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है और संक्रमण मुक्त लोगों की तादाद 1,75,068 पहुंच गई है। वहीं राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 231 है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 2,127 नमूनों की जांच की गई है जबकि गोवा में अब तक 15,26,248 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।