लाइव न्यूज़ :

Today Top News: दिल्ली में आज केजरीवाल तीसरी बार CM के तौर पर लेंगे शपथ, वाराणसी में PM मोदी करेंगे दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनारण

By अनुराग आनंद | Updated: February 16, 2020 07:34 IST

अरविंद केजरीवाल ऑडियो और वीडियो के जरिए दिल्लीवालों से अपील कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके शपथ समारोह में पहुंचे। अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उसी ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ लेने के लिए तैयार हैं, जहां पर पहले दो बार वो मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्देआज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में संघ विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति करेंगे अनावरण।वाराणसी में आज नरेंद्र मोदी सार्वजनिक समारोह में 30 से अधिक परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे।

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री की तौर पर केजरीवाल लेंगे शपथ

रामलीला ग्राउंड अरविंद केजरीवाल की शपथ के लिए सजकर तैयार है, मैदान में करीब 45 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। और भी कई तरह के इंतजाम मैदान में किए गए हैं। खुद अरविंद केजरीवाल ऑडियो और वीडियो के जरिए दिल्लीवालों से अपील कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके शपथ समारोह में पहुंचे। अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उसी ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ लेने के लिए तैयार हैं, जहां पर पहले दो बार वो मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब इंतजार है उस पल का, जब अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगें। दिल्ली की जिस जनता ने उन्हें दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी है, वो इस शपथ समारोह की गवाह बनेगी।

आज प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में संघ विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति करेंगे अनावरणप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह सार्वजनिक समारोह में 30 से अधिक परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का उद्घाटन करेंगे और दीनदयाल की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल की यह देश में सबसे ऊंची प्रतिमा है। 200 से अधिक शिल्पकारों ने एक साल तक दिन-रात काम कर इस प्रतिमा को पूरा किया है। इस स्मारक केंद्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवनकाल से जुड़ी जानकारियां होंगी। ओडिशा के लगभग 30 शिल्पकारों और दस्तकारों ने पिछले एक साल के दौरान इस परियोजना पर कार्य किया है।

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी आज गृहमंत्री से मिलने का कर सकते हैं प्रयास नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे शहीनबाग के प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को कहा कि वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से रविवार को मुलाकात करने का प्रयास करेंगे। प्रदर्शकारियों को यहां बैठे दो महीने से ज्यादा समय हो गए हैं। ऐसे में गृहमंत्री के प्रदर्शनकारियों को मिलने के लिए आमंत्रण वाली बा सामने आने के बाद प्रदर्शनकारी उनसे मिलने के लिए लुटियंस दिल्ली जाना चाहते हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने हालांकि कहा कि इस बाबत प्रदर्शनकारियों ने ना तो शाह से मिलने की इजाजत मांगी है और ना ही उन्हें इसकी इजाजत दी गई है।

टॅग्स :अरविन्द केजरीवालनरेंद्र मोदीवाराणसीदिल्ली विधान सभा चुनाव 2020पंडित दीनदयाल उपाध्यायअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट