दिल्ली से बिहार जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी, 45 में से 16 यात्री गंभीर रूप से जख्मी

By सुमित राय | Published: August 20, 2020 06:35 AM2020-08-20T06:35:35+5:302020-08-20T06:46:40+5:30

दिल्ली से बिहार जा रही बस उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलट गई, जिसमें 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

16 critically injured as bus carrying 45 overturns on Lucknow-Agra Expressway | दिल्ली से बिहार जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी, 45 में से 16 यात्री गंभीर रूप से जख्मी

हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्प्रेस वे पलट गई।हादसा उत्तर प्रदेश के इटावा के पास हुआ और बस में सवार 45 में 30 लोग घायल हो गए।

दिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्प्रेस वे पर गुरुवार को दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस उत्तर प्रदेश के इटावा के पास पलट गई, जिससे बस में सवार 45 में 30 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। इटावा पुलिस के मुताबिक 14 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया है, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इटावा के एसएसपी आकाश तोमर के बताया, "बस दिल्ली से मधुबनी बिहार जा रही थी। आधी रात का वक्त होने की वजह से ज्यादातर सवारी सो रहे थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस तेज रफ्तार में जा रही थी, तभी बस ने बैलेंस खो दिया और पलट गई।"

उन्होंने बताया, "ये हादसा एक्सप्रेस वे के 132 किलोमीटर मार्क के पास हुआ, जो इलाका इटावा जिला में पड़ता है। गंभीर रूप से घायल 16 यात्रियों को सैफई मेडिकल इंस्टीट्यूट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि 29 लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी गई।"

मंगलवार को भी हुआ था भीषण हादसा

इससे पहले उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक डबल-डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। बस में सवार 30 यात्रियों में से एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज तिर्वा में चल रहा है, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार देकर उनको उनके गंतव्य तक भेज दिया गया था। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह घटना हुई थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया, 'सुबह करीब 5:00 बजे एक यात्री बस यूपी 80 जेडी 590, जो दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही थी, जिसमें करीब 30 यात्री सवार थे, चालक को अचानक नींद आने की वजह से यह डिवाइडर पर चढ़ गई। इसकी वजह से यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक शख्स बुरी तरह से चोटिल हो गया है, जिसको तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार देकर उनको दूसरे साधन से रवाना कर दिया गया है।'

Web Title: 16 critically injured as bus carrying 45 overturns on Lucknow-Agra Expressway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे