तिरुवनंतपुरम, 14 सितंबर केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,876 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 44,06,365 हो गई।
राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमण के लगभग 30 हजार या उससे अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन उसके बाद संक्रमण में कमी आई है।
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,98,865 है। सोमवार से 25,654 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 41,84,158 हो गई है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 129 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 22,779 हो गई। बीते 24 घंटे में 1,05,005 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण दर 15.12 प्रतिशत रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।