राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,809 नए मामले, 74 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: April 25, 2021 19:08 IST2021-04-25T19:08:59+5:302021-04-25T19:08:59+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,809 नए मामले, 74 और लोगों की मौत
जयपुर, 25 अप्रैल राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 15,809 नये मामले आये और संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 5,14,437 हो गई है। वहीं, 74 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से अब तक 3,601 लोगों की जान जा चुकी है।
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में शनिवार को 15,809 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,14,437 हो गई है जिनमें 1,36,702 रोगी उपचाराधीन हैं।
पिछले 24 घंटे में मिले नये संक्रमितों में जयपुर में 3,145, जोधपुर में 1,411, उदयपुर में 1,103, कोटा में 701, अलवर में 1,324, पाली में 667, सवाई माधोपुर में 609, सीकर में 595, भीलवाड़ा में 555, बीकानेर में 514, अजमेर में 706, सीकर में 540 और हनुमानगढ़ में 517 नये मरीज शामिल हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में 6,649 और मरीज ठीक हुए हैं। इससे राज्य में अब तक कुल 3,74,134 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बीते चौबीस घंटे में जयपुर में 13, जोधपुर में 12, उदयपुर में आठ, कोटा में सात, पाली में छह, सीकर व बीकानेर में पांच-पांच मरीजों की मौत हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।