चंडीगढ़, चार मई हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,786 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,43,559 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 से एक ही दिन में सर्वाधिक 153 मरीजों की मौत के साथ ही कुल मृतक संख्या बढ़कर 4,779 तक पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,08,830 मरीज उपचाराधीन हैं।
इसके मुताबिक, मौत के मामलों में गुरुग्राम और पानीपत में 16-16, हिसार में 15, जींद में 14, अंबाला में 13, रोहतक में 12, भिवानी में 11 और सिरसा, करनाल एवं फरीदाबाद में नौ-नौ मरीजों की मौत शामिल है।
हरियाणा में संक्रमण की दर 7.17 फीसदी जबकि स्वस्थ होने की दर 79.10 फीसदी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।