राज्यों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 15.69 करोड़ खुराक उपलब्ध : केंद्र
By भाषा | Updated: November 6, 2021 17:23 IST2021-11-06T17:23:20+5:302021-11-06T17:23:20+5:30

राज्यों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 15.69 करोड़ खुराक उपलब्ध : केंद्र
नयी दिल्ली, छह नवंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि केंद्र और राज्यों द्वारा प्रत्यक्ष तरीके से खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके की 116.54 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं।
मंत्रालय ने कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 15.69 करोड़ (15,69,46,111) से अधिक खुराक उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल किया जाना है। केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करते हुए टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, केंद्र सरकार राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड-19 रोधी टीके मुहैया करवा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।