जम्मू-कश्मीर में कोविड 19 के 156 नए मामले सामने आए, छह मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: December 28, 2020 20:09 IST2020-12-28T20:09:08+5:302020-12-28T20:09:08+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड 19 के 156 नए मामले सामने आए, छह मरीजों की मौत
श्रीनगर, 28 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 156 नए मरीज सामने आए और छह संक्रमितों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1,20,293 हो गई है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 1875 हो गई है।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में 90 कश्मीर से और 66 जम्मू संभाग से सामने आए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 56 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद श्रीनगर जिले में 34 मामले आए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,157 रह गई है। प्रदेश में अबतक 1,15,261 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
वहीं कश्मीर में पांच जबकि जम्मू में एक संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।