फरीदाबाद में सामने आये कोविड-19 के 1545 नये मामले, पांच मौतें

By भाषा | Published: April 26, 2021 07:51 PM2021-04-26T19:51:43+5:302021-04-26T19:51:43+5:30

1545 new cases of Kovid-19 surfaced in Faridabad, five deaths | फरीदाबाद में सामने आये कोविड-19 के 1545 नये मामले, पांच मौतें

फरीदाबाद में सामने आये कोविड-19 के 1545 नये मामले, पांच मौतें

फरीदाबाद (हरियाणा), 26 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस के पांच मरीजों की मौत हो गयी जबकि 1545 नये मामले सामने आये।

उप सिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि फरीदाबाद में सोमवार को पांच लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई, जिसके बाद अब तक इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 488 पहुंच गया है।

उन्होंने बताया कि आज डबुआ कालोनी, सेक्टर-9, 15, 11, 10, 14, चावला कालोनी, सेक्टर-3, 55, 37, 35, 34, 32, 17, 16, 19, 21, जवाहर कालोनी, सेक्टर-8, 7, एनआईटी नंबर एक, सेक्टर-42, 49, 89, दो नंबर, तीन नंबर, सेक्टर-30, 28, 31, 3, 81, 82, 88, 86, 75, 89, 77, नंबर पांच, सेक्टर-22, 23, 48, 15ए, 65, 64, 62, 63, 87 सहित विभिन्न क्षेत्रों से नये मामले सामने आये। अब संक्रमितों का आंकड़ा 66839 पहुंच गया है,

उन्होंने बताया कि आज 592 मरीज ठीक हुए है जिसके साथ ही 55748 मरीज स्वस्थ हो चुके है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल 1245 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है, जबकि 9358 घरों में पृथक वास में हैं, फिलहाल उपचाररत मरीज 10603 हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 83.4 फीसद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1545 new cases of Kovid-19 surfaced in Faridabad, five deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे