तमिलनाडु में सामने आये कोविड-19 के 1,538 नये मामले, 22 मौतें हुईं

By भाषा | Published: August 29, 2021 10:15 PM2021-08-29T22:15:53+5:302021-08-29T22:15:53+5:30

1,538 new cases of Kovid-19 reported in Tamil Nadu, 22 deaths occurred | तमिलनाडु में सामने आये कोविड-19 के 1,538 नये मामले, 22 मौतें हुईं

तमिलनाडु में सामने आये कोविड-19 के 1,538 नये मामले, 22 मौतें हुईं

तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 1,538 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमित बढ़कर 26,11,837 हो गए, जबकि दो साल के बच्चे समेत 22 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 34,878 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में 1,753 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ, राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 25,59,637 हो गई, जबकि वर्तमान में राज्य में 17,322 कोविड-19 रोगियों का उपचार चल रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में जितने मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, उससे कम नये मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 1,61,974 नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 4.20 करोड़ हो गई है। कोयंबटूर में सबसे अधिक 209 नए मामले आए, इसके बाद चेन्नई में 189, इरोड में 132 और चेंगलपेट में 108 मामले आए। इस बीच, चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यन ने कहा है कि कोडाईकनाल में कोविड-19 के विरूद्ध शतप्रतिशत टीकाकरण हो गया जबकि पलानी एक -दो दिन में यह लक्ष्य हासिल कर लेगा। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के बाद कहा , ‘‘ तिरूवनमलाई, रामेश्वरम ,वेलानकन्नी एवं नागोर जैसे आध्यात्मिक केंद्र भी शत प्रतिशत टीकाकरण की ओर अग्रसर हैं।’’ टीकाकरण को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘ आज करीब 5.50 लाख खुराक दी गयी हैं। हमारे पास 17 लाख टीके हैं। ’’ राज्य में अबतक टीके की 3.11 करोड़ खुराक लग चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,538 new cases of Kovid-19 reported in Tamil Nadu, 22 deaths occurred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे