काबुल एयरपोर्ट के बाहर 150 से ज्यादा लोगों को किया गया अगवा, उनमें से ज्यादातर भारतीय : रिपोर्ट
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 21, 2021 14:01 IST2021-08-21T13:54:01+5:302021-08-21T14:01:19+5:30
स्थानीय मीडिया की ओर से ऐसी रिपोर्ट है कि काबुल एयरपोर्ट की ओर जाने वाले 150 से अधिक लोगों को तालिबान ने कथित रूप से अगवा कर लिया लेकिन तालिबान इससे इनकार कर रहा है ।

फोटो - 150 लोगो को काबुल एयरपोर्ट के बाहर किया गया अगवा, ज्यादातर भारतीय
काबुल : स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के अधिग्रहण के बाद मानवीय संकट आ गया है । अपने वतन वापस लौटने के लिए काबुल एयपोर्ट की तरफ जा रहे है 150 सो अधिक लोगों को तालिबान ने कथित रूप से अगवा कर लिया है औकृर उनमें से ज्यादातर भारतीय बताए जा रहे हैं । हालांकि विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और इस बात की पुष्टि करने की कोशिश की जा रही है ।
100 से अधिक भारतीयों को किया गया अगवा
रिपोर्टों के अनुसार, अपहरण तब हुआ जब 100 से अधिक भारतीय और कुछ अफगान नागरिक अफगानिस्तान से बाहर निकलने के लिए काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि अपहरण किए गए लोगों को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है और उनके फोन भी जब्त कर लिया गया है ।
तालिबान ने इस बात से किया इनकार
हालांकि, तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्ला वासेक ने अफगान मीडिया के एक सदस्य को कथित अपहरण की रिपोर्ट को गलत बताया है । उन्होंने कहा कि किसी भारतीय को अगवा नहीं किया गया है बल्कि हम लोगों को एयरपोर्ट तक सुरक्षित पहुंचाने में सहयोग कर रहे हैं ।
#UPDATE All Indians are safe reports Afghan media, documents being processed for evacuation pic.twitter.com/ah33P4epvk
— ANI (@ANI) August 21, 2021
इससे पहले आज, भारतीय वायु सेना के एक C-130J परिवहन विमान ने काबुल से 85 से अधिक भारतीय नागरिकों को निकाला । सूत्रों ने शनिवार को बताया कि विमान ने आज सुबह काबुल से उड़ान भरी और ताजिकिस्तान में ईंधन भरने के लिए उतरा ।
पिछले हफ्ते IAF C-17 परिवहन विमान काबुल से लगभग 150 लोगों को वापस लाया, जिनमें भारतीय राजदूत टंडन, भारतीय राजनयिक, अधिकारी, सुरक्षाकर्मी और कुछ फंसे हुए भारतीय शामिल थे । काबुल के लगभग 40 कर्मचारियों को भी एक अन्य उड़ान में युद्धग्रस्त देश से निकाला गया । लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने में भी काफी परेशानी आई क्योंकि हजारों की संख्या अफगानी लोग देश से बाहर जाने के लिए एयरपोर्ट पर भगदड़ मचाए हुए हैं ।