मिजोरम में कोविड-19 के 150 नए मामले

By भाषा | Published: May 17, 2021 09:01 PM2021-05-17T21:01:02+5:302021-05-17T21:01:02+5:30

150 new cases of Kovid-19 in Mizoram | मिजोरम में कोविड-19 के 150 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 150 नए मामले

आइजोल 17 मई मिजोरम में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 150 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,829 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। इस दौरान एक मरीज की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है।

राजधानी आइजोल में सर्वाधिक 110 नए मामले सामने आए जबकि कोलासिब में 13 और साइतुल में आठ मामले दर्ज किए गए। शेष मामले लुंगलेई, सेरछिप और सियाहा जिले में सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के नए मरीजों में 34 बच्चे और 97 साल के एक बुजुर्ग भी शामिल हैं।

मिजोरम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,117 है, जबकि 6,687 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। राज्य में अब तक 3,46,641 नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 150 new cases of Kovid-19 in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे