POK से भूलवश भारत पहुंचा 15 साल का लड़का, भारतीय सेना ने हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 1, 2021 06:47 PM2021-01-01T18:47:28+5:302021-01-01T18:52:51+5:30

यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले पिछले साल 6 दिसंबर को पुंछ जिले के खड़ी करमाडा सेक्टर से कश्मीर की दो युवतियां एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में पहुंच गई थी।

15-year-old girl who mistakenly reached India from POK was detained by the Indian Army | POK से भूलवश भारत पहुंचा 15 साल का लड़का, भारतीय सेना ने हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

(फाइल फोटो)

Highlightsएलओसी को सिर्फ उस कश्मीर के लोग ही नहीं बल्कि इस ओर के लोग भी मजाक में ले रहे हैं। 15 वर्षीय किशोर को सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया है।जल्द ही उसके परिजनों से संपर्क किया जाएगा ताकि उसे वापस भेजा जा सके।

एलओसी अर्थात लाइन आफ कंट्रोल अब लाइन आफ क्रासिंग बनती जा रही है क्योंकि इसे भारी सुरक्षा व तारबंदी के बावजूद पार करना कईयों के लिए बाएं हाथ का खेल हो गया है। कल रात को ही एक युवक पाक कब्जे वाले कश्मीर से इस ओर आया है। कुछ दिन पहले दो बहनें भी पाक कब्जे वाले कश्मीर से भारत में आई थीं। यही नहीं पुंछ के दो युवक भी उस पार हाल ही में जा चुके हैं।

पुंछ जिले में बहने वाले बेताड नाले के रास्ते एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए 15 वर्षीय किशोर को सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए किशोर से साबुन, सिगरेट और सुरमा मिला है। पुलिस के अनुसार अली होकर पुत्र मुहम्मद शरीफ गुलाम कश्मीर के गांव बांडी अब्बासपुर का रहने वाला है। एसएसपी पुंछ रोमेश अंग्राल के अनुसार वह गलती से इस पार आया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वह डरा हुआ है। उसके परिजनों से संपर्क किया जाएगा ताकि उसे वापस भेजा जा सके। 

पिछले साल 6 दिसंबर को पुंछ जिले के खड़ी करमाडा सेक्टर से कश्मीर की दो युवतियां एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में पहुंच गई थी। उन्हें सेना ने बाद में चक्कां दा बाग के रास्ते से उनके परिवार को सौंप दिया था। लाइन आफ क्रासिंग बनी हुई एलओसी को सिर्फ उस कश्मीर के लोग ही नहीं बल्कि इस ओर के लोग भी मजाक में ले रहे हैं। 

तभी तो गत एक महीने में पुंछ जिले के दो युवक भी एलओसी पार कर पाकिस्तान के क्षेत्र में पहुंच गए हैं। पुंछ के पावा गांव से 32 वर्षीय मोहम्मद जावेद एलओसी पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच चुका है। इससे पहले पुंछ का ही 15 वर्षीय मोहम्मद शब्बीर मंधार क्षेत्र से एलओसी पार कर पाकिस्तान चला गया था। अभी तक दोनों लौट कर नहीं आए हैं।

Web Title: 15-year-old girl who mistakenly reached India from POK was detained by the Indian Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया