11वीं की छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर छोड़ी पढ़ाई, पिता से बयां किया दर्द

By IANS | Updated: December 20, 2017 16:33 IST2017-12-20T16:32:00+5:302017-12-20T16:33:35+5:30

बांदा जिले में छेड़छाड़ की शिकार एक नाबालिक छात्रा ने आरोपियों के डर से पढ़ाई छोड़ दी।

15 year old girl dropped his study due to molestation in banda | 11वीं की छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर छोड़ी पढ़ाई, पिता से बयां किया दर्द

छेड़छाड़

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह के गृह जिले बांदा में छेड़छाड़ की शिकार एक नाबालिक छात्रा ने आरोपियों के डर से पढ़ाई छोड़ देने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। इस छात्रा के साथ कोचिंग कक्षा से लौटते समय एक सप्ताह पहले चार लोगों ने दुष्कर्म की कोशिश की थी और भागने पर बोलेरो से कुचल कर मारने का प्रयास किया था।

मामला पैलानी थाने के सिंधनकलां गांव का है। 11वीं कक्षा की 15 साल की छात्रा के पिता ने बुधवार को बताया कि 11 दिसंबर को उसकी बेटी केन नदी के उस पार से कोचिंग कक्षा पढ़ कर पैदल वापस घर लौट रही थी कि तभी नदी किनारे शराब पी रहे चार युवकों ने उसे पकड़ कर गलत हरकत की। किसी तरह उनसे छूट कर भागी तो युवकों ने उसे बोलेरो जीप से कुचल कर मार डालने की कोशिश की। 

घटना के दूसके दिन थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई, मगर पुलिस गिरफ्तारी के बजाए आरोपियों के घर चाय-नाश्ता कर वापस लौट जाती थी। बेटी घटना के बाद से सदमे है और रात में नींद से जाग कर चिल्लाने लगती है। आरोपियों के भय से उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है।

पुलिस अधीक्षक शालिनी ने कहा कि उनके संज्ञान में मंगलवार को यह मामला आया है। दो सीओ की अगुआई में पुलिस बल गांव भेज कर हकीकत का पता लगवाया है। नामजद चार में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की लापरवाही की भी जांच चल रही है। किसी भी स्थिति में छात्रा की पढ़ाई बंद नहीं होने पाएगी।

Web Title: 15 year old girl dropped his study due to molestation in banda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे