पुडुचेरी में कोविड-19 के 15 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 40,030 हुयी

By भाषा | Updated: March 14, 2021 15:55 IST2021-03-14T15:55:50+5:302021-03-14T15:55:50+5:30

15 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total number of infected is 40,030 | पुडुचेरी में कोविड-19 के 15 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 40,030 हुयी

पुडुचेरी में कोविड-19 के 15 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 40,030 हुयी

पुडुचेरी, 14 मार्च पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिला कर प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 40,030 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग एक अधिकारी ने रविवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी ।

बयान के अनुसार, आज सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटे में 1075 नमूनों की जांच के बाद ये मामले सामने आये हैं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बयान में बताया कि संघ शासित क्षेत्र में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुयी है जिसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 671 हो गयी है।

बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 15 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं । कुमार ने बताया कि इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 39,169 पर पहुंच गयी है ।

कुमार ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 190 संक्रमित उपचाराधीन हैं ।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में अब तक 12,831 स्वास्थ्यकर्मियों का एवं अग्रिम मोर्चे के 4,659 कर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total number of infected is 40,030

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे