ओडिशा में दी जा चुकी है कोविड-19 रोधी टीकों की 1.5 करोड़ खुराक

By भाषा | Updated: July 23, 2021 10:50 IST2021-07-23T10:50:37+5:302021-07-23T10:50:37+5:30

1.5 crore doses of anti-Kovid-19 vaccines have been given in Odisha | ओडिशा में दी जा चुकी है कोविड-19 रोधी टीकों की 1.5 करोड़ खुराक

ओडिशा में दी जा चुकी है कोविड-19 रोधी टीकों की 1.5 करोड़ खुराक

भुवनेश्वर, 23 जुलाई ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि राज्य में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 1.5 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘ ओडिशा ने कोविड-19 रोधी टीके की 1.5 करोड़ से अधिक खुराक देकर टीकाकरण अभियान में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इतनी तेजी से टीकाकारण अभियान को अंजाम देने और लोगों की जिंदगी बचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता और उनके कठिन परिश्रम की सराहना करता हूं।’’

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोविड-19 रोधी टीके की अभी तक कुल 1,50,01,126 खुराक दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने भी ट्वीट कर स्वास्थ्य टीम के हरेक सदस्य का शुक्रिया अदा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1.5 crore doses of anti-Kovid-19 vaccines have been given in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे