16 मई से शुरू होगा वंदे भारत अभियान का दूसरा चरण, 149 फ्लाइट से 31 देशों से लाए जाएंगे भारतीय नागरिक

By सुमित राय | Published: May 12, 2020 04:58 PM2020-05-12T16:58:30+5:302020-05-12T17:19:45+5:30

कोरोना वायरस के कहर के बीच विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए अब वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा।

149 flights to bring back indians from 31 countries from 16 to 22 may | 16 मई से शुरू होगा वंदे भारत अभियान का दूसरा चरण, 149 फ्लाइट से 31 देशों से लाए जाएंगे भारतीय नागरिक

वंदे भारत अभियान का दूसरा चरण 16 से 22 मई तक चलेगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsविदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 मई से शुरू किया जाएगा।दूसरे चरण में 31 देशों से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए फीडर फ्लाइट सहित 149 उड़ानें तैनात की जाएंगी।

कोरोना वायरस के कहर के बीच विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 मई से शुरू किया जाएगा, जो 22 मई तक चलेगा। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि इस दौरान 31 देशों से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए फीडर फ्लाइट सहित 149 उड़ानें तैनात की जाएंगी।

बता दें कि वंदे भारत मिशन का पहला फेज 7 मई को शुरू हुआ था। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा, "एयर इंडिया लॉकडाउन के बीच विदेशों में फंसे करीब 15 हजार भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सात मई से 13 मई के बीच 64 उड़ानें संचालित करेगी।

दूसरे चरण में इन देशों लाए जाएंगे भारतीय

अमेरिका, यूएई, कनाडा, सऊदी अरब, ब्रिटेन, मलेशिया, ओमान, कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, कतर, इंडोनेशिया, रूस, फिलीपींस, फ्रांस, सिंगापुर, आयरलैंड, किर्गिस्तान, कुवैत, जापान, जॉर्जिया, जर्मनी, तजाकिस्तान, बहरीन, अर्मेनिया, थाईलैंड, इटली, नेपाल, बेलारूस, नाइजीरिया, बांग्लादेश।

पहले फेज में अब तक आ चुके हैं 6037 भारतीय

बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि, "वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया और उसकी सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस सात मई 2020 से शुरू हुए पहले फेज के तहत अब तक 31 उड़ानों के जरिए 6037 भारतीयों को वापस स्वदेश लाने में कामयाब हुई है।

वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया और उसकी सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस 12 देशों में 64 उड़ानें चला रही है। इनमें से 42 उड़ानें एयर इंडिया और 24 उड़ानों का परिचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस कर रही है। 12 देशों में अमेरिका, लंदन, बांग्लादेश, सिंगापुर, सऊदी अरब, कुवैत, फिलीपींस, यूएई और मलयेशिया शामिल है।

देशभर में कोरोना की चपेट में 70 हजार से ज्यादा लोग

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 70756 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि देशभर में 22454 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अभी कोरोना के 46008 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 149 flights to bring back indians from 31 countries from 16 to 22 may

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे