तेलंगाना में कोविड-19 के 146 नए मामले आए, कोई मौत नहीं
By भाषा | Updated: February 11, 2021 15:45 IST2021-02-11T15:45:58+5:302021-02-11T15:45:58+5:30

तेलंगाना में कोविड-19 के 146 नए मामले आए, कोई मौत नहीं
हैदराबाद, 11 फरवरी तेलंगाना में कोविड-19 के 146 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.96 लाख से अधिक हो गए, जबकि लगभग नौ महीने बाद संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारिक बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 25 मामले आए, उसके बाद रंगारेड्डी और करीमनगर में क्रमशः 11 और 10 मामले सामने आए।
राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,96,134 है जबकि 2,92,696 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में अब 1,825 मरीजों का इलाज चल रहा है और बुधवार को 29,755 नमूनों की जांच की गई।
राज्य में वायरस से 1,613 लोगों की मौत हुई है।
तेलंगाना में अब तक 82.13 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।