जयपुर में 145 संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार; हथियार एवं मादक पदार्थ बरामद
By भाषा | Updated: October 9, 2021 21:35 IST2021-10-09T21:35:02+5:302021-10-09T21:35:02+5:30

जयपुर में 145 संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार; हथियार एवं मादक पदार्थ बरामद
जयपुर, नौ अक्टूबर राजस्थान पुलिस ने शनिवार की देर रात को राजधानी जयपुर में एक विशेष अभियान के तहत 145 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे 68 वाहन, हथियार, मादक पदार्थ एवं अवैध शराब बरामद किये।
जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस विशेष अभियान में पांच पुलिस उपायुक्त, 12 सहायक पुलिस उपायुक्त, 20 पुलिस उपाधीक्षक, 74 पुलिस निरीक्षक व 2487 कांस्टेबल शामिल थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शहर के चारों जिलों में 341 स्थानों पर एक साथ दबिश दी। श्रीवास्तव ने कहा कि इस सिलसिले में चारों जिलों में 21 मामले दर्ज किए गए और 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।