झारखंड में कोरोना वायरस के 145 नये मामले

By भाषा | Updated: January 11, 2021 01:26 IST2021-01-11T01:26:08+5:302021-01-11T01:26:08+5:30

145 new cases of corona virus in Jharkhand | झारखंड में कोरोना वायरस के 145 नये मामले

झारखंड में कोरोना वायरस के 145 नये मामले

रांची, 10 जनवरी झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके चलते राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,047 हो गयी है। वहीं, राज्य में संक्रमण के 145 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,16,817 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की रविवार रात्रि जारी रिपोर्ट में बताया गया कि 1,16,817 संक्रमितों में से अब तक 1,14,302 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 1,468 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल दो संक्रमितों की मौत हुई है जो पलामू और धनबाद के रहने वाले थे।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 12,316 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी जिनमें से 145 संक्रमित पाये गये। इनमें रांची में 86, पूर्वी सिंहभूम में 23 एवं धनबाद तथा बोकारो में सात-सात लोग संक्रमित पाये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 145 new cases of corona virus in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे